प्राचीनकाल में एक संत थे । धर्मश्रधा के कारण सदा प्रसन्न रहते, चहेरे से उल्लास टपकता रहता । चोरों ने समझा उनके पास कोई बड़ी दौलत है, अन्यथा हर घडी इतने प्रसन्न रहने का और क्या कारण हो सकता है ? अवसर पाकर चोंरो ने उनका अपहरण कर लिया, जंगल में ले गए और बोले , हमने सुना है की आपके पास सुखदा मणि है, ईसी से इतने प्रसन्न रहते है, उसे हमारे हवाले कीजिये, अन्यथा जान की खैर नहीं । संत ने एक-एक करके हर चोर को अलग-अलग बुलाया और कहा, “चोरों के डर से मैंने उसे जमीं में गाड़ दिया है । यहाँ से कुछ ही दूर पर एक स्थान है । अपनी खोपड़ी के निचे चन्द्रमा की छाया में खोदना,मिल जाएगी ।”
संत पेड़ के निचे सो गए । चोर अलग-अलग दिशा में चले गए और जहाँ-तहाँ खोदते फिरे । जरा सा ही खोद पाते की छाया बदल जाती और उन्हें जहाँ-तहाँ खुदाई करनी पड़ती । रात भर में सेकड़ो छोटे-बड़ें गड्डे बन गए, पर कही मणि का पता न लगा।चोर हताश होकर लौट आये और संत पर गलत बात कहने का आरोप लगाकर झगड़ने लगे।संत हँसे, बोले- “मूर्खो ? मेरे कथन का अर्थ समझो। खोपड़ी तले सुखदा मणि छिपी है, अर्थात धार्मिक विचारो के कारण मनुष्य प्रसन्न रह सकता है।तुम भी अपना दृष्टिकोण बदलो और प्रसन्न रहना सीखो ।” चोंरो को यथार्थता का बोध हुआ तो वे अपनी आदतें सुधारकर प्रसन्न रहने की कला सिख गए।यही थी सुखद मणि..!!
🙏🏻🙏🙏🏼जय जय श्री राधे🙏🏽🙏🏿🙏🏾
0 Comments