Header Ads Widget

Header Ads

Covid-19 in 2023 : चीन में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार, भारत सरकार अलर्ट पर

China's Covid19 Outbreak : 2023 में चीन फिर बांटेगा मौत का वायरस! | Corona  | Lockdown | 20 December - YouTube

चीन में कोरोना Covid-19 in 2023 ने फिर दी दस्तक चारों और हाहाकार, भारत सरकार ने किया अलर्ट जारी । चीन मे कोरोना वायरस के नए वेरीअन्ट से लोग काफी डरे हुए है कोविड-19 की उत्पति के बाद 2021 में इसके कई सब-वैरिएंट विकसित हुए. इसी में से एक सबवैरिएंट BF.7 है जो बहुत तेजी से संक्रमण फैलाने में सक्षम है.

चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस की महामारी ने नए साल से पहले एक बार फिर चीन में कहर मचा दिया है और वहां हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं. दुनिया भर में कोविड-19 का प्रकोप बढ़ने के संकेतो को देखते हुए  भारत सरकार अलर्ट हो गई है. भारत सरकार ने  सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कोरोना सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देने के दिसा निर्देश जारी किए ।

क्या है bf 7 सबवैरिएंट

साइंस के अनुसार, BF.7 सब-वैरिएंट BA.5.2.1.7 का ही शॉर्ट फॉर्म है. BA.5.2.1.7 , BA.5. का ही उप वंश है. ऐसा माना जा रहा है कि BF.7 सबवैरिएंट, BA.1 और  BA.2 जैसे ओमिक्रॉन के अन्य सबवैरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से संक्रमण फैलाने में सक्षम है.

क्या हैं लक्षण

इसमें मरीजों को खांसी, गले में खराश, बुखार, थकावट, नाक बहना, उल्टी जैसे लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं. अधिकांस लक्षण BF.7 सब-वैरिएंट से भी संक्रमित होने के बाद लक्षण अन्य वैरिएंट के समान ही हैं कई बार कुछ लोगों मे इसके लक्षण नहीं दिखाई देते लकिन फिर भी वो इस virous से संक्रमीत होते है ऐसा इसलिए होता है क्युकी वो एसिम्‍टोमेटिक होते  है

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के संकेत –कुछ विशेषज्ञों का मानना है की आने वाले टाइम मे चीन की 60% और दुनिया की 10% आबादी इससे संक्रमित हो सकती है.  कुछ विशेषज्ञों का तो यह मानना है की कोरोना इस लहर में दस लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है

इम्यून से बचने में सक्षम – विशेषज्ञ ली टोंगजेंग ने एक रिपोर्ट मे  बताया है कि इस वैरिएंट में इम्यून सिस्टम से बच निकलने (इम्यून एस्केप) की भी क्षमता बहुत ज्यादा है.

जब कोरोना का ये सब वैरिएंट हमला करता है तो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली इसे शरीर में फैलने से रोकने में सक्षम नहीं होती है यह तेजी से फेलता है क्युकी इसका  संक्रमण काल ( incubation period) बहुत कम है इसलिए चीन में कोरोना के मामले अचानक तेजी से बढ़ रहे हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के संकेत -चीन की 60% और दुनिया की 10% आबादी इससे संक्रमित हो सकती है इससे 10 लाख लोगों के चपेट मे आने का अनुमान है कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया

कोरना  से बचने के उपाय

  • शरीर के दूसरे अंगों में होने वाले बदलाव को हल्के में न लें.
  • साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है.
  • घर से निकलते हुए मास्क पहनना न भूलें.
  • विदेश यात्रा से बचे ।

कोरोना के लक्षण

  • गले में खराश
  • छींक
  • बहती नाक
  • बंद नाक
  • बिना कफ वाली खांसी
  • सिरदर्द
  • कफ के साथ खांसी
  • बोलने में परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द 
  • गंध ना आना
  • अधिक बुखार
  • कंपकंपी के साथ बुखार
  • लगातार खांसी
  • सांसों लेने में समस्या
  • थकान महसूस होना
  • भूख में कमी
  • डायरिया
  • बीमार होना

Post a Comment

0 Comments