Header Ads Widget

Header Ads

Do Aloe Vera Facial at Home Get Glowing Clear Skin

 


ग्लोइंग स्किन की चाह हर लड़की की होती है इसके लिए वे तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा भी लेती हैं इससे उस समय तो आपकी स्किन दमकने लगती है, लेकिन धीरे धीरे आपकी त्वचा खराब होने लगती है आज हम आपको एलोवेरा फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं, एलोवेरा का पौधा आपके काम आ सकता है एलोवेरा का पौधा हर घर में पाया जाता हैं एलोवेरा को स्किन के लिए अमृत वरदान माना जाता है, क्‍योंकि नेचुरल एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर होने के कारण ये स्किन की सभी समस्‍याओं को चुटकियों में दूर करता है 

एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट, सूजन, झुर्रियों, दाग धब्‍बों और फाइन लाइन्‍स को दूर करने में मदद करता है एलोवेरा आपकी स्किन के लिए नेचुरल स्किन मॉश्चराइजर का काम करता है इसे त्वचा पर नियमित रूप से लगाने से त्वचा में नमी आती है, और साथ ही त्वचा को पोषण भी मिलता है कई लोग शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से एलोवेरा जेल का सेवन करते हैं वहीं, स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल का कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या कभी आपने एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फेशियल के तौर पर किया है? यहाँ हम आपको एलोवेरा फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे हैं

1. चेहरा क्लींजिंग
इसके लिए आपको 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल और 1 चम्‍मच नींबू के रस या 1 चम्‍मच संतरा के रस की जरूरत होती है दोनों को अच्‍छे से मिलाकर और अपने पूरे चेहरे पर लगाकर अच्‍छे से मसाज करें अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमे 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाये, आपको 5 मिनट तक मसाज करना है फिर कॉटन से अपने चेहरे को साफ कर लें

2. स्क्रबिंग
खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए स्क्रबिंग पर भी उतना ही ध्यान दें स्क्रबिंग के जरिए चेहरे की सारी जमा गंदगी भी बाहर निकलती है और साथ में स्किन के डेड सेल्स बाहर निकलते है 1 चम्मच चावल का आटे या 1 चम्मच लाल मलका दाल का आटा में 2 चम्मच एलोवेरा जैल, 1 चम्मच नींबू के रस या 1 चम्‍मच संतरा के रस इन तीनों को अच्छे से मिक्स कर लें स्क्रब को अपने चेहरे पर लगा लें और सर्कुलर मोशन में फेस का स्क्रब करें ऐसा आपको 2 मिनट तक करना है और उसके बाद 3 मिनट छोड़ दें और अपने फेस को साफ पानी से धो लें चावल के आटा, लाल मलका दाल का आटा पिंपल्स के निशान और धूप से चेहरे पर आने वाले कालेपन को हटाता है , चेहरे का रंग गोरा करता है!

3. मसाज
मसाज करने से चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन चलता है इसके लिए 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल और 1 चम्‍मच नींबू के रस 1 चम्‍मच मलाई को अच्छे से मिला लें अपने फेस पर रखकर 10 मिनट तक मसाज करें, और बाद में साफ ठंडे पानी से धो लें, आपका चेहरा निखर जाएगा

4. फेस पैक
इसके लिए आपको बादाम का पाउडर, चंदन पाउडर, एलोवेरा, गुलाबजल, चारो चीजों की जरूरत होती है जी हां 1 चम्मच बादाम का पाउडर, 1 चम्मच चंदन पाउडर उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच गुलाबजल इन चारो को अच्छे से मिक्स करके अपने फेस पर लगा लें और 15 मिनट तक रखें और उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें

Note : हम बादाम के पाउडर एलोवेरा जेल को कच्चे दूध में मिलाकर, गड़ा पेस्ट बनाकर फेस पर लगते हैं तो वो भी फेस पर अच्छा फेशियल का इफेक्ट देता है, जी हां 1 चम्मच बादाम का पाउडर, 2 चम्मच कच्चे दूध में मिलाकर, 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर फेस पर लगाये!

Post a Comment

0 Comments